Connect with us

breaking news

खुशाल भारती महाराज का चातुर्मास 1 जुलाई को उदयपुर में

Published

on

रिपोर्ट – लखन शर्मा

दिगम्बर खुशाल भारती महाराज का 13वां विशाल चातुर्मास इस बार उदयपुर के गोवर्धन विलास स्थित बडबडेश्वर महादेव मंदिर होगा। 1 जुलाई से 25 नवम्बर तक चलने वाले चातुर्मास को लेकर भक्त बोहरा गणेश को निमंत्रण देने पहुंचे। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पहले दिन 1 जुलाई को जगदीश मंदिर से भव्य शोभायात्रा और मंगल प्रवेश प्रारंभ होगा।

यहां से बडबड़ेश्वर महादेव तक 1001 कलश के साथ महिलाएं ,हाथी, घोडे ,ऊंट , भोलेनाथ की झाँकी, शिव तांडव नृत्य और संत बग्गी में बिराजमान होंगे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कई संत महात्मा भक्तों को आशीर्वाद देंगे। 5 माह तक चलने वाले इस चार्तुमास में महाशिव पुराण, विष्णु पुराण, श्री मद् भागवत, श्री महदेवी भागवत ,राम कथा, नानी बाई का मायरा कथा होगी और 54 कुण्डीय बगुला मुखी यज्ञ के अलावा रोजाना भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Continue Reading