November 25, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

30 जून से पहले करवाना होगा पेंशन सत्यापन, नहीं किया तो बंद होगी पेंशन

1 min read

सीनियर सिटीजन, विधवा, विकलांग, परित्यक्ता को करना होता है प्रति वर्ष पेंशन सत्यापन। उदयपुर। सरकार द्वारा प्रतिमाह मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन सत्यापन करवाने का कार्य अब 30 जून के पहले ई मित्र पर करवाना होगा, अन्यथा इसके अभाव में पेंशन बंद हो जाएगी पहले 31 मई तक का समय दिया गया था। नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत सीनियर सिटीजन, विधवा, विकलांग, परित्यक्त आदि पेंशन पात्र लाभार्थियों को प्रतिवर्ष पेंशन सत्यापन कार्य करवाना होता है अतः सभी लाभार्थी इस वर्ष अब 30 जून के पहले अपनी पेंशन सत्यापन कार्य करवालेवे जिससे किसी प्रकार से पेंशन मिलने में कोई समस्या नहीं हो। यह सत्यापन का कार्य किसी भी ई मित्र संचालक द्वारा किया जा सकता है। यदि कोई लाभार्थी अपनी पेंशन सत्यापन कार्य अब भी तय दिनांक तक नहीं करवाएगा तो उनके खाते में पेंशन आना बंद हो जाएगी। निगम महापौर गोविंद सिंह टाक ने सभी लाभार्थियों से अपील की है की जल्द से जल्द पेंशन सत्यापन कार्य करवाकर अपनी पेंशन को जारी रखने निगम का सहयोग करें। अभी तक 7000 लाभार्थियों को करवाना है सत्यापन। नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि उदयपुर शहर के लगभग 7000 लाभार्थियों को अभी तक अपनी पेंशन का सत्यापन करवाना है। सत्यापन के अभाव में स्वत ही अपने खाते में पेंशन आना बंद हो जाएगी। जल्द से जल्द लाभार्थी ई मित्र संचालक के माध्यम से पेंशन सत्यापन का कार्य संपूर्ण करावे।