Connect with us

Uncategorized

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस माध्यमों से डिजिटल मार्केटिंग पर ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन

Published

on

उदयपुर। मंगलवार दिनांक 13 जून 2023 को विस्तार केंद्र उदयपुर एम.एस.एम.ई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पी.पी.डी.सी आगरा द्वारा आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस माध्यमों से डिजिटल मार्केटिंग पर ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन समारोह रखा गया।विस्तार केंद्र उदयपुर एम.एस.एम.ई के उप निदेशक श्री प्रवीण जोशी ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में सफलतापूर्वक भाग लेने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह भारत सरकार संसथान द्वारा मान्यता प्राप्त इस सर्टिफिकेट ट्रेनिंग प्रोग्राम का पहला बैच था। अगला बैच जल्दी शुरू किया जायेगा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि लघु उद्योग भारती मादरी उदयपुर के अध्यक्ष श्री हेमंत जैन तथा कांसोफ्ट के श्री परीक्षित तलेसरा ने आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग के माध्यमों को अपनाने पर जोर दिया साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम जैसे कि चैट जीपीटी का सही उपयोग आना भी बहुत जरूरी है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के विषय विशेषज्ञ श्री कौस्तुभ भट्टाचार्य ने बताया कि ट्रेनिंग में उद्योग, व्यवसाय, शिक्षा एवम स्टार्टअप से जुड़े हुए लगभग तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया। उनको ट्रेनिंग में प्रतिभागियों को सोशल मीडिया, कंटेंट, वेबसाइट डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकों का उपयोग सिखाया l

Continue Reading