Connect with us

breaking news

उदयपुर मे किन्नर समाज हुआ एकत्रित,सरोज और पायल बाई बनेगी नई गादीपति

Published

on

रिपोर्ट – लखन शर्मा

उदयपुर शहर के किशन पोल में रहने वाली गादीपति किन्नर कली बाई का देहांत हो गया था। जिसको लेकर अखिल भारतीय किन्नर समाज की ओर से गोवर्धन विलास स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में नए गादीपति को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम ने शामिल होने राजस्थान के सभी जिलों के किन्नर शामिल होने उदयपुर पहुँच रहे है। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक मांधाता सिंह भी पहुँचे। और उन्होंने किन्नर समाज के लोगो ने मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

जोधपुर की गादीपति सरोज मासी ने बताया कि उदयपुर की गादीपति कली बाई के देहांत के बाद अब उनकी शिष्या सरोज बाई और पायल बाई को गादीपति बनाया जा जाएगा। पायल बाई ने बताया कि शहर में कई नकली किन्नर घूम रहे है। उन पर रोक लगनी चाहिए और नकली किन्नरों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।

Continue Reading