Connect with us

udaipur news

पुलिस थाना खेरोदा पर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली

Published

on

बाँसड़ा । पुलिस थाना खेरोदा पर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली गई जिसमें आगामी त्योहार ईद और परशुराम जयंती के उपलक्ष में इस मीटिंग का आयोजन किया गया तथा ग्रामीण लोगों को आजकल बड़ी चोरियों के लिए गश्त करने के लिए श्रीमान थाना अधिकारी पवन सिंह जी चौहान ने प्रेरित किया कि ज्यादा से ज्यादा युवा रात को मूल्यों में गस्त करें तथा पुलिस का सहयोग करें जिससे छोरियां रुक सके और अपना जानमाल सुरक्षित रह सके तथा यात्रा करते समय बाइक सवार हेलमेट लगाए तथा गाड़ी चलाने वाले सीट बेल्ट का प्रयोग करें यह भी हिदायत दी गई इस बैठक में श्रीमान पवन सिंह जी चौहान थानाधिकारी बीट पुरवा रतन लाल जाट मुकेश जी चौबीसा रामलाल जी पूनिया भेरुलाल जी पाराशर परशुराम जी मेनारिया ठाकुर खान पठान ताहिर बोहरा सुरेश जी खत्री तथा अनेक लोग उपस्थित हुए बैठक शांतिपूर्ण संपन्न हुई ।

Continue Reading