राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी चिकित्सकों और सरकार में बनी सहमति
1 min readरिपोर्ट- लखन शर्मा
राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा राइट टो हेल्थ बिल लागू करने के बाद लगातार निजी चिकित्सकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था । साथ ही निजी चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं भी बाधित हो गई थी। लेकिन अब राइट टू हेल्थ को लेकर सरकार और निजी चिकित्सकों में कुछ मुद्दों को लेकर सहमति बन गई।
जिसके बाद निजी चिकित्सकों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। मुझे चिकित्सकों की मांगों पर सहमति बनने के बाद उनके आरएनटी मेडिकल कॉलेज के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे डॉक्टरों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने नारेबाजी करते हुए खुशी जताई।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष डॉ आनंद गुप्ता ने बताया कि सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का सभी निजी चिकित्सक स्वागत करते हैं लगातार धरना प्रदर्शन करने के बाद सरकार ने अब निजी चिकित्सकों की कुछ मांगे मान ली है। जिसके बाद से सभी निजी चिकित्सकों ने हड़ताल समाप्त कर दिए और काम पर लौट आए हैं।