Uncategorized
लगातार दूसरे दिन डूंगरपुर मिला विस्फोटक,500 से ज्यादा जिलेटिन की छड़े बरामद!
उदयपुर, 16 नवंबर 2022 : राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन विस्फोटक सामग्री
मिलने की पुष्टि हुई है। इस बार भी विस्फोटक सामग्री आसपुर थाना इलाके में सोम नदी के किनारे
झाड़ियों में पड़ी हुई मिली है। घटनास्थल पर मिले संदिग्ध सामान से 27 पैकेटों 500 से ज्यादा जिलेटिन की
छड़ें मिली है। लगातार इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक एक ही इलाके में मिलने से पुलिस महकमे में
डूंगरपुर का नाम सुर्खियों में आ रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल आसपुर पुलिस समेत आईबी और
इंटेलिजेंस की टीमें मौके पर पहुंच गयी। इसके साथ ही पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
बीते दिन सोम नदी में मिले डूंगरपुर घटनाक्रम पर डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया है कि उदयपुर की घटना
के बाद पुलिस ने अवैध हथियार और गोला-बारुद की जांच शुरू कर दी है। डूंगरपुर जिले के आसपुर कस्बे
में जिलेटिन के सात पैकेट मिलने वाली घटना पर ऐसा प्रतीत होता है कि उदयपुर की घटना के बाद अवैध
खनन में शामिल कुछ लोगों ने डर से गोला-बारूद को सोम नदी में फेंक दिया हो।
