शिशु भारती उच्च माध्यमिक विधालय संस्था स्थापना की 50 वी वर्षगांठ मनाई गई।
1 min readशिशु भारती उच्च माध्यमिक विधालय संस्था को 50 वर्ष पूर्ण कर 51 वे वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सभागार मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में स्वर्ण जयंती समारोह में रंगारंग कार्यकर्म का आयोजन किया गया ।
प्राचार्य जयव्रत श्रीमाली ने बताया की संस्था 10 सितंबर 1972 को स्थापित की गई जो की आज शहर में पांच स्थानों पर विद्यालयों का संचालन कर रही है इस उल्लास के अवसर पर बच्चों द्वारा उत्साह पूर्ण एक
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया यह सांसकृतिक संध्या और भी गौरवमयी हो गई क्योंकि इसे
समर्पित किया गया आजादी के 75 वर्ष अमृतमहोत्सव को जिन राजस्थानी वीरों वीरांगनाओं और देशभक्तो के कारण अमलीजामा पहनाया।
इसके साथ विद्या रत्न अवार्ड व विवेकानंद-अर्जुन -एकलव्य पुरूस्कारों का वितरण भी किया गया। इस कार्यकरम में मुख्यअतिथि तीन विश्वविद्यालयों मोहनलाल सुखाडिया,महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी एवं गोविंद गुरू जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमान इन्दरवर्धन जी त्रिवेदी,जिलाधिश श्रीमान ताराचंदजी मीणा, पुलिस अधिक्षक श्री विकास जी शर्मा ,मुकेश पटेल रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने शिरकत की।