विधायक प्रताप गमेती सोच लेगा तो हमारा जीना मुश्किल कर देगा
1 min readजिले के गोगुन्दा से बी भारतीय जनता पार्टी के विधायक पर महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप के बाद इस मामले में रोजाना नए मोड़ सामने आ रहे है, हालांकि पीड़िता ने इसे सम्बन्ध में विधायक के खिलाफ सम्बंधित थाने में दुष्कर्म का मामला भी दर्ज़ करवाया है, गोगुन्दा विधायक प्रताप गमेती पर दुष्कर्म के आरोप लगाने वाली पीड़िता के 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज हो चुके है, मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान दर्ज़ करवाने के बाद पीड़िता ने न्याय की मांग की है, हालांकि पीड़िता द्वारा पहले भी 164 के बयान दिए गए थे लेकिन पीड़िता का कहना है पहले उसने जो बयान दिए थे वह मजबूरीवश दिए थे, पीड़िता के मुताबिक़ उसके बेटे का और उसका अपहरण कर लिया था और उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके कारण उसने अपने बदल दिए थे
दुष्कर्म पीड़िता की मदद कर रही गोगुन्दा की जिला परिषद् सदस्य कामिनी गुर्जर ने भी इस दौरान कहा कि कोई दुष्कर्म पीड़ित महिला उस दशा में क्या कर सकती है जब उसके बेटे का अपहरण कर लिया जाए और उसे बयान बदलने के लिए मजबूर कर दिया जाए, पीड़िता भी पहले इसलिए बयान बदले, कामिनी गुर्जर के मुताबिक़ पीड़िता भी एक बच्चे की माँ है जिसके साथ गोगुन्दा विधायक ने दुष्कर्म जैसा घिनौना कार्य किया है, कामिनी गुर्जर के मुताबिक़ पीड़िता मदद के लिहाज से कई राजनेताओं के दरवाजे खटखटाती रही लेकिन जब इनकी किसी ने नहीं सुनी तो मैंने इनकी मदद करने की ठानी
य के लिए दर-दर भटक रही इस पीड़िता को अपने इरादों से भटकाने और कमजोर करने के लिहाज से प्रताप गमेती के ड्राइवर ने भी कोई कमी नहीं रखी, विधयक प्रताप गमेती के ड्राइवर का भी एक ऑडियो सामने आया है जिसमे वह प्रताप गमेती के प्रभावशाली होने, पीड़िता द्वारा विधायक का कुछ नहीं बिगाड़ पाने और पीड़िता जैसे कई लोगों का विधायक के पास आना-जाना लगा रहने की बात करते हुए यह भी कह रहा है इतनी बाते होने के बाद क्या प्रताप गमेती उन्हें चैन से जीने देगा, साथ ही प्रताप गमेती द्वारा सात जन्म तक भी उन्हें नहीं बख्शने की बात भी कह रहा है