बेबस खाकी, बैखोफ बदमाश, बदहवास सलूम्बर !
1 min readजिले के सलुम्बर थाना क्षेत्र में बदमाशों के खौफ से पुलिस भी परेशान हो गई है। दबंग बदमाश खुलेआम लुट मचा रहे है और पुलिस बेबस मजबूर ही नजर आ रही है।आश्चर्य की बात तो यह हो गई है कि महज पांच दिनों में एक महिला के साथ दूसरी बार लुट हो गई है। लुटेरे बदमाशों ने पीडिता को यह तक कह डाला कि पहले ही मान जाती और आना कानी नहीं करती तो दूसरी बार लुटना नहीं पड़ता। जीहां यह घटना है सलूम्बर थाना क्षेत्र के डाल गांव की जहां पिछले एक महिने में तीसरी लूट एवं पांच दिन में एक महिला के साथ दूसरी लूट की वारदात से गांव की महिलाओं में दहशत का माहौल बन गया। थाने से महज 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित डाल गांव में एक माह के अंदर लूट की तीसरी वारदात से महिलाओं मैं डर सा माहौल बना हुआ है। गुरुवार को चंदा पशुओं का गोबर लेकर हमेषा की तरह रोड़ी पर डालने जा रही थी, तभी तीन लुटेरों ने मिलकर उसे दबोच लिया और चंदा के शरीर पर कान के सोने के टॉप्स नाक का कांटा चांदी के पास जॉब बिछिया जेवर लूट ले गए । चंदा के साथ 5 दिन पूर्व शनिवार को भी दो लुटेरों द्वारा गले की सोने की डोडी लूट ली थी और गुरूवार को फिर वह लूट का शिकार बन गई । बकौल चंदा तीन लुटेरों ने मिलकर मुझे दबोच लिया और पास के खेत में ले जाकर मेरे मुंह में कपड़ा ठूंसकर शरीर पर सारे जेवरात उतार लिए और साथ में कह कर गए कि 5 दिन पहले तूने सारे जेवर लूटने दिए होते तो आज हमें वापस नहीं आना पड़ता । घटना की सूचना मिलते ही सलूंबर थाना अधिकारी रामेश्वर चैहान डीवाईएसपी नारायण सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।