प्रशासन गाँवों के संग शिविर में हुई नारेबाजी, ग्रामीण विधायक बैठे धरने पर !
1 min readप्रशासन गाँवों के संग शिविर में हुई नारेबाजी, ग्रामीण विधायक बैठे धरने पर
एंकर- सोमवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर कुराबड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झामरकोटडा में सम्पन हुआ, शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी पाटीदार, उदयपुर ग्रामीण विधायक विधायक फुल सिंह मीणा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य-विवेक कटारा ने की,,,,,शिविर में सरपंच गुलाबी देवी मीणा, उप प्रधान भेरू लाल मीणा, कुराबड़ तहसीलदार मोहन लाल, विकास अधिकारी अर्जुनसिंह, सहायक विकास अधिकारी गजराज मैनारिया, शंकर लाल प्रजापत, चांसदा, जिला मंत्री, भाजपा किसान मोर्चा के शंकर पटेल, जिला परिषद सदस्य केलाश मीणा, एसटी मोर्चा जिला शहर मंत्री जगु राम मीणा, पूर्व सरपंच लडकवास, पुर्व उपसरपंच ईश्वर दास वेष्णव आदि मोजुद रहे, शुभारंभ होते हुए पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, कृर्षी विभाग, पशु पालन विभाग, सहकारिता विभाग,शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,जन स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग शिविर में आये ,लोगों की समस्याओं का समाधान कर ही रहे थे कि अचानक भाजपा और कांग्रेस समर्थक ग्रामीण नारे बाजी करने लगे, इस दौरान शिविर में मुजूद ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा और विवेक कटारा के बीच तीखी बहस हो गई, इसके बाद ग्रामीण विधायक मीणा शिविर में ही धरने पर बैठ गए और अपना आक्रोश व्यक्त किया