लाइट एन्ड साउंड शो के उद्घाटन में भी हुई शर्मनाक हरकत, सांसद जोशी उखड़े तो आंजना ने दिया गलत बयान !
1 min readरानी पद्मिनी को लेकर चित्तोडगढ में एक बार फिर उस समय विवाद खड़ा हो गया जब यहाँ सोमवार शाम को कुम्भा महल में आयोजित किये गए अपग्रेडेड लाईट एन्ड साउंड शो के दौरान रानी पद्मिनी को लेकर दिखाई जा रही फिल्म में जब एक बार फिर उन्हीं दृश्यों को दोहराया गया जिन पर पहले भी देश भर में विवाद हो चुका है, जब इन दृश्यों को फिल्म में पुनः दोहराया गया तो इस कार्यक्रम में मौजूद सीपी जोशी आक्रोशित हो गए और रानी पद्मिनी के इस विवादित दृश्य को देखते ही तुरंत हटाने की बात कही, इन दृश्यों से नाराज हुए जोशी उस मशीन रूम तक भी पहुँच गए जहां से फिल्म का प्रसारण किया जा रहा था, उन्होंने वहां जाकर फिल्म के प्रसारण को तुरंत बंद करने की बात कही, जोशी के साथ ही कार्यक्रम में मुजूद राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद थे जिन्होंने फिल्म में ऐसे कोई भी दृश्य उन्हें नज़र नहीं आने की बात कही,,,वहीँ इन दृश्यों को लेकर सीपी जोशी के साथ ही यहाँ मौजूद जौहर स्मृति संस्थान के पदाधिकारियों ने भी फिल्म को तुरंत रोकने की चेतावनी दी, हालांकि जोशी की नाराजगी के बाद यह पूरा कार्यक्रम ही खटाई में पड़ता नज़र आ रहा है,,,आइये हम आपको उन्हीं की जुबानी सुनवाते है कि आखिर इस फिल्म से आक्रोशित होने के बाद सांसद सीपी जोशी ने क्या कुछ कहा और प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किस तरह फिल्म में कोई भी आपत्ति जनक दृश्य होने से इंकार किया