उदयपुर के नन्हे तक्षिल ने इंडियाज लिटिल फैशन हँटर्स शो में किया रैंप वॉक !
1 min readउदयपुर शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है यह एक बार फिर साबित कर दिखाया है उदयपुर के न्यू कॉलोनी, सवीना में रहने वाले मात्र 8 साल के तक्षिल औदीच्य पुत्र लोकेश-सोनिका औदिच्य ने, हाल ही में जयपुर में आयोजित हुए इंडियाज लिटिल फैशन हँटर्स शो में तक्षिल ने रैंप वॉक करते हुए मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया, यहां हम आपको बतादें कि यह एक नेशनल लेवल का शॉ था, जो जयपुर में आयोजित हुआ,,,इस शॉ में कई अलग-अलग राज्यों और शहरों से आये किड्स मॉडल ने हिस्सा लिया, लेकिन नन्हे तक्षिल को देख कर हर कोई हैरान था, तक्षिल शॉ में हिस्सा लेने के बाद जहां उनके परिजन और रिश्तेदार खुश है वहीँ उनके आस-पास के रहने वाले लोग और परिचित भी उनकी इस कला के बाद उनकी सराहना कर रहे है,,,आप खुद देखिये कि हर्षित मंच पर कितने आत्मविश्वास के साथ वॉक कर रहे है, जयपुर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के निदेशक अनूप चौधरी थे