कांग्रेस को हिन्दू बोलने में डर क्यों लगता है- कटारिया
1 min readअब राजस्थान की भी दोनों ही प्रमुख पार्टियों के दो बड़े नेताओं में हिन्दुत्त्व को लेकर जंग छिड़ चुकी है, दरअसल राजस्थान सरकार के मंत्री बीड़ी कल्ला द्वारा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को हिन्दुत्त्व के मुद्दे पर बहस करने की खुली चुनौती दी गई थी, जिस पर कटारिया ने कल्ला पर पलटवार करते हुए उन्हें सीधी चुनौती देते हुए कहा कि आज़ादी के 70 साल बाद आपको हिन्दुत्त्व की याद क्यों आई, हिन्दू और हिन्दुत्त्व में कमियां निकालने के अलावा तुम्हे कोई काम नहीं है, दूसरे धर्मों में भी कमियां होगी लेकिन उनकी बात करने की हिम्मत क्यों नहीं करते ? कटारिया ने कहा कि अगर हम हिन्दू है तो यह बोलने की क्या जरूरत है, हम हिन्दू है लेकिन इनको बोलने में किस बात का डर सता रहा है, कटारिया ने राहुल गांधी और बीड़ी कल्ला दोनों ही चाहे तो इस पर बहस कर ले