गोवा में हुए साईंस फेस्टिवल में गिट्स के विद्यार्थियों का बोलबाला
1 min readइंडिया इंटरनेशनल साईंस फेस्टिवल 2021, गोवा में होने वाले साइंस, फ़ूड और एग्रीकल्चर आधारित साईंस फेस्टिवल में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने सेल्फ पावर इन्टूशन डिटेक्शन एवं प्रिवेंटेंशन मशीन बनाकर पूरे भारत में तीसरा हुए राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है,,संस्थान के निदेशक डॉक्टर मिश्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आई आई एस एफ 2021 समृद्द भारत के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार में रचनात्मक का उत्सव है, इसमें होने वाले सभी कार्यक्रम भारत सरकार के आज़ादी का अमृत महोत्सव की भावना एवं विचार को प्रतिबिंबित करते है, मंच पर गिट्स के कम्यूटर साइंस के विद्यार्थी सौरभ श्रीवास्तव, मिलिंद डी जैन, विशाल जैन, हर्षिता जैन,अमीषा सोनी, गौतम आनंद, हर्षल जैन और जतिन सुथार ने प्रो. लतिक खान एवं मयंक पटेल के निर्देशन में किसानों के लिए कृषि फसल सुरक्षा सम्बंधित मशीन बनाकर यह सफलता हांसिल की,,,प्रोफ़ेसर लाटिक खान के अनुसार फेस्टिवल के शुरुआत में पूरे भारत से 17000 से अधिक इनोवेटिव आईडियाज आये थे जो दूसरे चरण में किये गए मूल्यांकन के बाद सिर्फ 200 रह गए, तीसरे चरण में गिट्स अपना स्थान बनाने में सफल रहा, कम्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मयंक पटेल व निदेशक आई क्यू ए सी डॉक्टर सुधाकर जिंदल ने बताया कि प्रतियोगिता में 1100 आईडियाज चयनित हुए जिसमे विभिन्न चरणों से गुजरते हुए एग्रीकल्चर थीम ने तीसरा स्थान प्रापत किया