दो समुदायों के युवको में कहासुनी के बाद भारी पुलिसबल तैनात
1 min readचित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में एक पान की दुकान पर उस समय माहौल गरमा गया जब दो समुदायों के युवकों की मामूली कहासुनी देखते ही देखते मारपीट तक पहुँच गई, मामला तब और बिगड़ गया जब दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज़ करवाने थाने पहुंचे लेकिन इस दौरान थाने के बाहर खड़े कुछ लोग आपस में ही भीड़ गए,,,कस्बे में माहौल गर्म होता देख पुलिस ने इसकी सूचना अतिरक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल को दी, जिस पर जिला कलक्टर, अतीरिक्त पुलिस अधीक्षक देवल और सीओ लाभूराम भी मौके पर पहुंचे, मामले ,,हालात और ज्यादा नहीं बिगड़े इस्कोप देखते पुलिस ने तुरंत ही कसबे में भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात कर दिया, हालांकि दोनों समुदायों द्वारा देर रात आपस में मामला सुलझाने की कवायद चलती रही लेकिन यह कवायद भी सुबह होते होते फेल हो गई, इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज़ करवाया गया, जिसके बाद पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी, स्थानीय लोगों द्वारा शान्ति समिति की एक बैठक भी रखी गई लेकिन वह भी बेनतीजा रही,,,फिलहाल क्षेत्र में शान्ति कायम रहे इसको लेकर पुलिस का भारी जाब्ता कस्बे में तैनात किया गया है