January 15, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

मेवाड़ जल मिशन के तहत भारत सरकार के जल संसाधन मंत्री को किंग सेना द्वारा ज्ञापन !

1 min read

दिल्ली,भारत सरकार के जल संसाधन मंत्री से दिल्ली निवास पर मातृ भूमि धर्म संघ व किंग सैना संस्थापक राव गगन सिंह साहब के नेतृत्व में पदाधिकारियों का प्रतिनिधी मण्डल जल क्रांति अभियान के तहत मेवाड के हक का पानी मेवाड को पहले मिले व चर्चा कर किंग सेना द्वारा ज्ञापन दिया गया। जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह जी ने बताया कि राजस्थान से पहली बार कोई संस्था जल के हक के लिए दिल्ली तक आई है। आपने सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया और विस्तार से जल मिशन को लेकर चर्चा की आपने बताया कि मेवाड़ का हक मेवाड़ को जरूर मिलेगा। सभी पदाधिकारियों ने पुर जोर शब्दो मे मेवाड की जनता की जल समस्या को सरकार के मंत्री के समक्ष रखा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रवीन्द्र सिह ,महामंत्री प्रमोद श्री माली, महासचिव सुनील निमावत , प्रवक्ता घनेंदर सिंह, प्रकाश वीरवाल, प्रकाश सालवी, भुवनेश्वर सिंह,राकेश सुवालका, प्रथा डांगी, अमरचंद जाट छोगालाल भील आदि किसान नेता एवं जन प्रतिनिधी गण मोजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *