Connect with us

Uncategorized

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा गोड़वा में प्राथमिक विद्यालय के जिर्णोद्धार एवं वाटर एटीएम का उद्घाटन-22 वर्षो बाद जिंक के सहयोग से विद्यालय में चारदीवारी का निर्माण- वाटर एटीएम के शुद्ध पेयजल से लाभान्वित होगें 200 से अधिक ग्रामीण परिवार-अब तक देबारी के 16 गावों मेे शुद्ध पेयजल हेतु 6 आरओ प्लांट और 21 वाटर एटीएम स्थापित

Published

on

हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा समुदाय हेतु केयर फाॅर कम्यूनिटी और ग्रामीण विकास हेतु आस पास के क्षेत्र में नियमित तौर पर शिक्षा,स्वास्थ्य और पेयजल हेतु बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में देबारी स्मेल्टर के निकट ग्राम पंचायत तुलसी दासजी की सराय के गोडवा गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को जिर्णोद्धार एवं वाटर एटीएम लगाया गया। विद्यालय की छत, कक्षा कक्षों की मरम्मत और चारदीवारी सहित वाटर एटीएम का उद्घाटन मावली के प्रधान एवं पूर्व विधायक पुष्कर लाल डांगी, जिंक स्मेल्टर देबारी के एसबीयू डायरेक्टर लीलाधर पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी हीरा लाल व्यास एवं गा्रम प्रतिनिधि कन्हैया लाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पुष्कर डांगी ने हिन्दुस्तान जिंक की सराहना करते हुए कहा कि पेयजल सुविधाओं और स्कूल विकास कार्यों के निर्माण के लिए आस-पास के गांवों में बहुत सारे सीएसआर के लिये किये गये कार्य प्रशंसनीय है। कंपनी का विशेष रूप से शिक्षा और पेयजल उपलब्ध कराने हेत प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि वाटर एटीएम न केवल शुद्ध पेयजल की उपलब्ध्ता बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी दूर करेगा।
अतिथियों ने सामुदायिक स्तर पर शिक्षा के महत्व को बताते हुए परिजनों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान जिंक की पहल के लिये आभार व्यक्त किया। समारोह के समापन में विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। समारोह में हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा अब तक 6 आरओ प्लांट और 21 एटीएम भी स्थापित किए गये हैं जो आसपास के 16 गांवों और बस्तियों में पेयजल उपलब्धता, गुणवत्ता और पहुंच में सुधार करने में सहायक हैं। एटीएम 6 रुपये में 20 लीटर शुद्ध पानी उपलब्ध कराता है।

Up Next

समुदाय कल्याण वेदांता केयर्स की प्रमुखता में- वित्त वर्ष 2021 में सीएसआर पर 331 करोड़ का खर्च

Don't Miss

लवीना विकास सेवा संस्थान की साधारण सभा बैठक आयोजित-लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना की साधारण सभा की बैठक का आयोजन संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया के निर्देशन में संस्थान के हेडऑफिस में हुआ।बैठक में संस्थान के कोषाध्यक्ष नर्बदा देवी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजना जिला चित्तौड़गढ़ ,जिला-उदयपुर,व जिला दौसा के अंतर्गत संचालित विशेष बाल श्रमिक प्रशिक्षण केन्द्रों के अनुदान अब तक लम्बित है।मन्त्री हेमराज राव ने बताया कि ओपन शेल्टर होम, ओंगना को प्रारंभ दिनांक-21 सितम्बर 2017 से 31 मार्च 2021 तक का अनुदान नहीं मिलने से आर्थिक संकट है।राज्य सरकार द्वारा सिर्फ दो माह का अनुदान चार वर्षों के बदले जारी करना न्यायोचित नहीं है।पूर्व अध्यक्ष दिनेश गमेती द्वारा अनुदान के लिये भारत सरकार से कार्यवाही करने का सुझाव दिया।वर्तमान अध्यक्ष मनोज जीनगर द्वारा मूकबधिर आवासीय विद्यालय बेदला में सी सी कैमरे लगवाने व प्रभारी भैरूसिंह पंवार द्वारा विद्यालय में सुव्यवस्थित संचालन का प्रस्ताव रखा गया।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा नवीन अध्यक्ष मनोज जीनगर,उपाध्यक्ष कुसुमलता कुमावत,कोषाध्यक्ष नर्बदा देवी एवम सदस्य शांतिलाल परमार,मिठूलाल,व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया को शपथ दिलवाई गई।बैठक में सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित कर अंत मे सधन्यवाद बैठक समाप्त की गई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *