लवीना विकास सेवा संस्थान की साधारण सभा बैठक आयोजित-लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना की साधारण सभा की बैठक का आयोजन संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया के निर्देशन में संस्थान के हेडऑफिस में हुआ।बैठक में संस्थान के कोषाध्यक्ष नर्बदा देवी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजना जिला चित्तौड़गढ़ ,जिला-उदयपुर,व जिला दौसा के अंतर्गत संचालित विशेष बाल श्रमिक प्रशिक्षण केन्द्रों के अनुदान अब तक लम्बित है।मन्त्री हेमराज राव ने बताया कि ओपन शेल्टर होम, ओंगना को प्रारंभ दिनांक-21 सितम्बर 2017 से 31 मार्च 2021 तक का अनुदान नहीं मिलने से आर्थिक संकट है।राज्य सरकार द्वारा सिर्फ दो माह का अनुदान चार वर्षों के बदले जारी करना न्यायोचित नहीं है।पूर्व अध्यक्ष दिनेश गमेती द्वारा अनुदान के लिये भारत सरकार से कार्यवाही करने का सुझाव दिया।वर्तमान अध्यक्ष मनोज जीनगर द्वारा मूकबधिर आवासीय विद्यालय बेदला में सी सी कैमरे लगवाने व प्रभारी भैरूसिंह पंवार द्वारा विद्यालय में सुव्यवस्थित संचालन का प्रस्ताव रखा गया।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा नवीन अध्यक्ष मनोज जीनगर,उपाध्यक्ष कुसुमलता कुमावत,कोषाध्यक्ष नर्बदा देवी एवम सदस्य शांतिलाल परमार,मिठूलाल,व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया को शपथ दिलवाई गई।बैठक में सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित कर अंत मे सधन्यवाद बैठक समाप्त की गई।