January 15, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

उपभोक्ता जागरूक और सतर्क रहे-राजश्री गाँधी

1 min read

उदयपुर |उपभोक्ता अधिकार संगठन राजस्थान एवं अंडर दी सन फिश एक्वेरियम फ़तेह सागर के संयुक्त तत्वावधान मैं आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष मैं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया |
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अरुणा गुप्ता,अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली ने पोस्टर का विमोचन कर कि | गुप्ता उदयपुर की पहली महिला अधिवक्ता है जो सुप्रीम कोर्ट मैं अपनी सेवाएं दे रही है जिन्होंने फ़तेह सागर झील संरक्षण का मुद्दा उठा कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश की सभी झीलों को संरक्षित रखने का प्रस्ताव् पारित करवाया है | उन्होंने अपने उद्बोधन मैं उपभोक्ता के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए हाल ही मैं सर्कार द्वारा नए 2019 कानून मैं जो नए अधिकार है उन पर प्रकाश डाला |
कार्यक्रम मैं उपस्थित डॉ महेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी अथितियो का स्वागत कर उपभोक्ताओं के साथ हो रही धोखाधड़ी एवं उनके प्रति व्यहार पर प्रकाश डाला और कहा की संगठन सदैव उपभोक्ताओं के हितो की रक्षा के लिए तत्पर है |

कार्यक्रम की अद्यक्षता प्रदेश अद्यक्षता राजश्री गाँधी ने कर वर्त्तमान देश की परिस्थ्ति और डिजिटल एवं सोशल मीडिया के उपयोग को ध्यान मैं रखते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक और सतर्क रहने को कहा|
कार्यक्रम मैं उपस्थित हेमंत जोशी,प्रदेश विधिक सलाहकार, दलपत सिंह जैन,प्रदेश सचिव,शिरीष नाथ माथुर,तकनीकी समन्वयक,वरिष्ठ सदस्य ऍम एस वर्मा,विवेक मेहरा, डायरेक्टर अंडर दी सन फिश एक्वेरियम फ़तेह सागर, उन्नति छाबड़ा, अजय चौबीसा,यश गुप्ता ,अनुराधा माथुर,प्रदीप रवानी एवं प्रशांत व्यास आदि अथितिगण उपस्थित रहे | कार्यक्रम का सञ्चालन अधिवक्ता भूमिका चौबीसा ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *