स्वामी विवेकानंद विद्यालय ने मनाया “नो-प्लास्टिक-डे”
1 min readदिनांक 19.102019 को विद्यालय में नो-प्लास्टिक-डे मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत करना रहा। संस्थान के प्रबंधक निदेशक दिलिपसिंह यादव एवं जितेश श्रीमाली ने कार्यक्रम का शुभारम्भ रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा कावडिया द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया अभियान ‘‘प्लास्टिक का उपयोग न करें’’ के अंतर्गत बच्चों द्वारा रैली टेकरी, माली काॅलोनी, कुम्हारों का भट्टा में निकाली गई। जिसमें बच्चों ने प्लास्टिक विरोधी नारे के साथ-साथ लोगों को भी प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया एवं बच्चों द्वारा नुक्कड नाटक का भी मंचन किया गया।अन्त में कार्यक्रम का समापन उक्त प्रतिज्ञा के साथ-साथ किया गया कि हम भविष्य में प्लास्टिक का उपयोग न करके प्रयोज्य बैंग का ही उपयोग करेंगे वे इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। संस्थान के प्रबंधक निदेशक दीलिपसिंह यादव एवं जितेश श्रीमाली, प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा कावडिया, प्रभारी प्रमिला माली, सोनिका शर्मा, भारती सूथार एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।