कुराबड़ की सेटिस्फैक्शन संस्था ने ढोल नगाड़ों से की हरित यात्रा की शुरूआत
1 min readउदयपुर के कुराबड़ कस्बे में ढोल नगाड़ो से हरित यात्रा का स्वागत किया गया। आपको बता दे कि कस्बे के जैन मोहल्ले में स्तिथ चैक में लगभग 60 वर्ष पुराने नीम के सूखने पर उसकी जगह टीम सेटिस्फैक्शन द्वारा नीम का एक नया पौधा लगाया गया। साथ ही मोहल्ले में अन्य जगह पर भी वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम संयोजक टीम सेटिस्फैक्शन के अशोक लक्षकार के अनुसार इस हरित यात्रा का स्थानीय निवासियों की तरफ से परंपरागत तरीके से ढोल बजाकर एवं गुड़ बांटकर स्वागत किया गया। टीम सेटिस्फैक्शन के संस्थापक डॉक्टर सतीश कुमार आमेटा के अनुसार इस मानसून में अब तक टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर 150 से भी अधिक पौधे एवं ट्री गार्ड लगाए जा चुके है। गौरतलब है कि सेटिस्फैक्शन संस्था विगत 8 वर्षो से जलवायु परिवर्तन से लड़ने हेतु प्रयासरत है। इस कार्यक्रम के दौरान टीम के अशोक वैरागी, किशोर सालवी, अनिल जैन, मान सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।