Uncategorized
हुतात्मा दिवस पर कार सेवकों के बलिदान को नमन – बजरंग दल द्वारा रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
उदयपुर। हुतात्मा दिवस के अवसर पर कार सेवकों के अमर बलिदान को नमन करते हुए बजरंग दल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बोहरा गणेश के एव हनुमान बालाजी से होकर श्री जी हुजूर डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के करकमलों से हुआ।
इस अवसर पर डॉक्टर मेवाड़ ने युवाओं से आह्वान किया कि—
“आज के युवा समाज सेवा के ऐसे प्रकल्पों में सक्रिय भागीदारी निभाकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।”
कार्यक्रम में महानगर संयोजक बजरंग दल के अजय सालवी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में सेवा, समर्पण और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना है।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में प्रांत समरसता प्रमुख गोपाल जी कोटिया, , विभाग संयोजक ललित लौहार अध्यक्ष सुशील जी मूंदड़ा एवं धर्म यात्रा प्रमुख सुशील जी उपस्थित रहे।यह जानकारी उदयपुर महानगर प्रचार प्रमुख डॉ चंद्र प्रकाश देखावत ने दी
रिपोर्ट- जय प्रकाश मेघवाल
