Connect with us

Uncategorized

“22 राज्यों के मंत्रियों के सामने लॉन्च हुई रियल पुलिस अफसर हिमांशु सिंह की ‘सागवान’”

Published

on

उदयपुर राजस्थानी सिनेमा में एक नया अध्याय जोड़ते हुए ‘सांवलिया एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनी फिल्म ‘सागवान’ का भव्य पोस्टर विमोचन उदयपुर में किया गया। यह फिल्म एक सत्य घटना से प्रेरित है और समाज में फैले अंधविश्वास व कुरीतियों पर तीखा प्रहार करती है। पोस्टर लॉन्च समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, और देशभर के 22 राज्यों के पर्यटन मंत्री मौजूद रहे। इस मौके पर नागालैंड के पर्यटन मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने भी क्षेत्रीय सिनेमा को लेकर सराहना की और राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री के उत्थान की बात कही। फिल्म के मुख्य किरदार हिमांशु सिंह राजावत हैं, जो वास्तविक जीवन में पुलिस अधिकारी हैं। खास बात यह है कि उन्होंने न केवल फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है बल्कि इसकी कहानी, संवाद और निर्देशन भी खुद किया है। फिल्म उसी केस पर आधारित है जिसे हिमांशु सिंह ने असल में सुलझाया था। ‘सागवान’ की कहानी दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी इलाकों में फैले अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के दुष्प्रभावों पर केंद्रित है।

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक तांत्रिक के बहकावे में आकर एक युवक सिद्धि पाने के लिए नाबालिग बच्चियों की हत्याएं करता है और किस तरह पुलिस इस भयावह केस को सुलझाकर समाज में न्याय की स्थापना करती है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सयाजी शिंदे, एहसान खान, मिलिंद गुणाजी और रश्मि मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्माता प्रकाश मेनारिया, अर्जुन पालीवाल और नितीन श्रीमाली ने बताया कि ‘सागवान’ राजस्थान की पहली ऐसी फिल्म है जिसकी शूटिंग पूरी तरह राज्य में की गई है। फिल्म में धरियावद के सागवान के जंगलों और वहां के स्थानीय लोगों की झलक देखने को मिलेगी। निर्माण में राजस्थान पुलिस, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े भूपेंद्र सिंह दलावत, जगन्नाथ सिंह राव (दिनेश सिंह मेड़ता) और किशन सिंह निकोर सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।‘सागवान’ को राजस्थानी सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है, जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज को एक गहरा संदेश देने वाली फिल्म साबित हो सकती है।

Continue Reading