अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की अमरसिंह जी, संपत लाल जी के भ्राता एवम नरेंद्र, दिलीप, प्रकाश चपलोत ( पत्रकार) के पूजनीय पिता जी व दर्श के दादा जी श्री लादूलाल जी चपलोंत का स्वर्गवास आज दिनाक 23.09.2025 मंगलवार को हो गया है।

अंतिम यात्रा हमारे निवास स्थान पुर रोड शिव भोले जूस वाली गली देवनारायण मंदिर रोड से गांधीनगर मोक्षधाम, भीलवाड़ा के लिए साय 5 बजे मोक्षरथ से जाएगी।

शोकाकुल –
अमरसिंह, संपतलाल, प्रेमसिंह, राजेंद्र कुमार, सुरेंद्र,विमल ,अंकित,
रेखा ज्ञान जी पगारिया ( पुत्री दामाद) वंदना ( पुत्री) आरती अमन जी ( दोहिती कंवरसाहब) अभिषेक ( दोहिता) एवं समस्त चपलोत परिवार सुवाणा वाले