एमजीएच में नि:शुल्क जोड़ प्रत्यारोपण शिविर कल, लगेंगे नए जोड़, जीवन होगा आसान – अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़
1 min read

जोड़ों के दर्द से जूझ रहे मरीजों के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में दो दिवसीय नि:शुल्क जोड़ प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को यह शिविर राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल के अस्थिरोग विभाग की ओर से जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है।

अस्पताल के अस्थिरोग विभाग के विभागाध्यक्ष सह-आचार्य डॉ. दिनेश बैरवा ने बताया कि शिविर को लेकर एक दर्जन से अधिक मरीजों का पंजीयन किया जा चुका है। जोड़ प्रत्यारोपण, जिसे चिकित्सा की भाषा में आर्थ्रोप्लास्टी भी कहते हैं, में क्षतिग्रस्त जोड़ को हटाकर कृत्रिम जोड़ (इंप्लांट) लगाया जाता है। यह मुख्य रूप से घुटने और कूल्हे के जोड़ों में किया जाता है। शिविर में मरीजों को विश्व स्तरीय जोड़ (इंप्लांट) उपलब्ध कराए जाएंगे और अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक ऑपरेशन करेंगे। यह

सुविधा पूर्णतः नि:शुल्क होगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भी इस अत्याधुनिक चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे। महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि यह शिविर उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा जो जोड़ों के दर्द के कारण सामान्य जीवन जीने में अक्षम हैं।