Connect with us

UDAIPUR

नवकार बहु मंडल से 4 ने किया दिवाली दुल्हन की प्रोग्राम

Published

on

फैशन के इस दौर मे हम हर शादी मे नये कपडे खरीद लेते है और पुराने सालो साल पडे ही रहते है तो पुराने कपडो की थीम पर नवकार बहु मंडल की सदस्याए अपनी अपनी शादी का जोडा पहनकर दुल्हन बनकर आई ।

मंडल मंत्री संगीता जारोली ने बताया सबका स्वागत पारम्परिक गीत और कलश वंदाई से किया गया। मा लक्ष्मी की आरती एवं गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई , मंच संचालन स्वीटी और मोनिका ने किया।

सभी तपस्वीयो का और केसरिया जी पैदल जाने वाली सदस्याओ का सम्मान किया गया।साथ ही बेस्ट 5 दुल्हननो को चुना गया , गेम भी खेले खूब मजे किये।

अध्यक्ष साधना मोगरा कार्यकारी सदस्याए साधना,संगीता , संगीता, गरिमा,आशा , अल्पना, मोनिका,स्वीटी, मनीषा, कल्पना सहित मंडल की 60 सदस्याए उपस्थित थी।

Continue Reading