साँची ग्रुप की तरफ से 38 महिलाओं का होगा सम्मान
1 min readफ़ैज़ान ए मोईन
सांची ग्रुप से ओर से 9 अप्रैल को सम्मान 2022 वुमन अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली उन महिलाओं को सम्मान किया जाएगा जो समाज के लिए प्रेरणा की प्रतीक है।
महिला अचीवर सम्मान की स्थापना महिलाओं की उद्यमशीलता व्यवसायी और महिला परिवारों के रूप में अपनी मानवीय क्षमता का प्रयोग करने सांस्कृतिक व सामाजिक कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर समुदाय और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है साँची ग्रुप की तरफ से शनिवार शाम को शौर्य गढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा उदयपुर में महिलाओं का सम्मान होगा
सांची ग्रुप के डायरेक्टर सोनाली मारू ने बताया कि उदयपुर में सांची ग्रुप की ओर से आयोजित किए जाने वाला अपनी तरह के इस अनूठे कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह है समारोह में विभिन्न श्रेणियों की महिलाओं को इस की प्रतिभाओं कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया जाएगा उनकी सराहना की जाएगी।
इस कार्यक्रम में शिक्षाविद, शिक्षाकर्मी, कलाकार, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर, बैंककर्मी , आहार विशेषज्ञ, आभूषण, ,साहित्य ,खेल परामर्शदाता, गौशाला, आर्किटेक्ट, फैशन, मीडिया, सहित अलग-अलग क्षेत्रों से 38 महिलाओं को सम्मान किया जाएगा। समारोह की मुख्य अतिथि फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीलम कोठारी सम्मान प्रदान करेगी। सम्मान में शाम को दिल्ली के बैंड बॉलीवुड की धमाकेदार प्रस्तुति होगी। सोनाली मारू बताया कि जिस जूरी पैनल ने महिलाओं का चुनाव किया है उनमें हसीना चक्कीवाला, आशीष छाबड़ा ,सोनाली मारू, सांची ग्रुप के डायरेक्टर रूपम सरकार ,जनरल मैनेजर शौर्यगढ़ कलेक्शन होटल से रिसोर्ट शामिल है