February 19, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं के बीच 28 सप्ताह की गर्भवती महिला को नया जीवन

1 min read

उदयपुर, 18 फरवरी। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के मेडिसिन विभाग की चिकित्सकीय टीम ने 28 सप्ताह की गर्भवती 20 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक उपचार कर उसे नया जीवन दिया। महिला अत्यधिक उच्च रक्त शर्करा, सांस लेने में कठिनाई और चक्कर आने की समस्या से जूझ रही थी।

गंभीर स्थिति में भर्ती, त्वरित उपचार से बची जान

पीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में भर्ती कराए जाने के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिसिन विभाग के आईसीयू में स्थानांतरित किया गया। मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र गोयल ने बताया कि जांच में महिला के रक्त शर्करा का स्तर असामान्य रूप से बढ़ा हुआ पाया गया। साथ ही डायबिटिक केटोसिडोसिस, मूत्र मार्ग संक्रमण और टाइफाइड बुखार की पुष्टि भी हुई।

निगरानी और समर्पित उपचार से मिली सफलता

डॉ. गोयल के नेतृत्व में डॉ. जयेश त्रिवेदी, डॉ. केयूर सोनी, डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. प्रिया, डॉ. सोहेल और डॉ. शुभम की टीम ने मरीज का उपचार किया। रक्त शर्करा को नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन इंजेक्शन, संक्रमण के लिए एंटीबायोटिक्स, और अन्य आवश्यक दवाओं का उपयोग किया गया।

मेडिसिन विभाग के डॉ. जयेश त्रिवेदी ने बताया कि चिकित्सकीय टीम के अथक प्रयासों से महिला की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ। रक्त शर्करा नियंत्रण में आ गया, संक्रमण और टाइफाइड का प्रभाव कम हो गया, और उसकी हीमोडायनामिक स्थिरता बनी रही।

स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज

चिकित्सकों के समर्पित उपचार से महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की जान बचाई जा सकी। अब पूरी तरह स्वस्थ होकर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस उपलब्धि ने एक बार फिर पीएमसीएच की चिकित्सकीय दक्षता को साबित किया है।