उदयपुर जिले के मेनार में ओंकारेश्वर चौक स्थित करीब 50 लाख रुपये से निर्मित प्राचीन श्री चारभुजा मन्दिर के जिर्णोद्वार पर मन्दिर पर स्वर्ण कलश, ध्वजादंड स्थापना और श्रीमद् भागवत् कथा कार्यक्रम 28 जनवरी से शुरू हुए जो विधि विधान से प्रतिष्ठा समारोह 5 फरवरी को रवि पुष्य नक्षत्र में मन्दिर पर स्वर्ण कलश, ध्वजादंड स्थापना व नव कुंडीय महाविष्णुयाग महायज्ञ अनुष्ठान पूर्णाहुति पर शुभ मुहूर्त में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को आचार्य अम्बालाल शर्मा, सराड़ी सहित 18 पंडितों द्वारा संपादित करवाया गया। आचार्य अम्बालाल शर्मा और 18 पंडितों का मेवाड़ी पाग, तिलक, उपरणा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा स्नेह भोज के साथ भावभीनी विदाई दी गई।