Connect with us

udaipur news

बर्ड वाचिंग प्रतियोगिता के साथ तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल शुरू

Published

on

रिपोर्ट – लखन शर्मा

पक्षी एवं उनके आवास के संरक्षण के लिए वन विभाग द्वारा 11 से 14 जनवरी तक तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया कर रहा है।

पक्षी महोत्सव के पहले दिन उदयपुर बर्ड रेस का आयोजन किया गया । उप वन संरक्षक वन्यजीव अरूण कुमार डी. ने बताया कि बर्ड रेस के लिए जाने वाली टीमों को सुबह 6 बजे संभागीय मुख्य वन संरक्षक आर.के. सिंह, मुख्य वन संरक्षक आर.के.जैन व वण्डर सीमेंट के डायरेक्टर परमानन्द पाटीदार ने फ्लैग दिखाकर रवाना किया।

इसके लिए पक्षी विशेषज्ञों की 5 अलग अलग टीमें उदयपुर के लगभग 60 किमी की परिधि में आने वाले जलाशयों -मेनार, वल्लभनगर, खेरोदा, पिलादर आदि वेटलैंड्स पर पहुंच कर पक्षियों की प्रजातियों की पहचान कर उनको लॉग बुक में अंकित करेंगे एवं ऑनलाइन ई-बर्डस् पर भी अपलोड करेंगे। बर्ड रेस के ग्रुप लीडर देवेंद्र मिस्त्री, अनील रोजर, कनिष्क कोठारी, उज्जवल दाधीच और दर्शन मेनारिया को नियुक्त किया गया है।

Continue Reading