Uncategorized
फिल्मी स्टाइल में दुल्हन को उठाकर ले जाने का मामला
उदयपुर में फिल्मी स्टाइल में दुल्हन को उठाकर ले जाने के मामले में पुलिस को उस समय बड़ी मशक्कत करनी पड़ी जब पुलिस अपहरण करने वाले मुख्य अपहरणकर्ता के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने ले जाने लगी। इस घटना के बाद अपहरणकर्ता के तितरडी स्थित घर के बाहर 400 से 500 लोग इकट्ठा हो गए और इस घटना का विरोध करने लगे। मामले को बढ़ता देख हिरणमगरी थाना पुलिस सहित अतिरिक्त जाब्ते को तैनात किया गया। वहीं पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जवान बुलाकर मौके पर तैनात किए गए ताकि वहां पर माहौल नहीं बिगड़े और शांति बनी रहे। हालांकि दुल्हन के पक्ष की ओर से जब पुलिस को मामले के बारे में बताया गया तो पुलिस ने अपहरणकर्ता के परिजनों से पूछताछ की लेकिन किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आने से उन्हें जब पुलिस थाने ले जाने लगी तो लोगों ने पुलिस का घेराव कर दिया और अपहरणकर्ता के परिजनों से वहीं पर पूछताछ करने की बात पर अड़ गए। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस परिजनों को थाने में ले जाने में सफल हो पाई। खास बात यह है कि इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है मौके पर कांग्रेस और आरएसएस से जुड़े लोग भी पहुंच गए बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता के पिता आर एस एस से जुड़े होने के कारण आर एस एस के लोग मौके पर जमा हो गए । वहीं दूसरी ओर इस मामले में अपहरणकर्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता भी लामबंद हो गए । तितरडी से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब पुलिस हिरण मगरी थाने पहुंची तो सभी लोग भी थाने के बाहर पहुंच गए । इस मामले में पुलिस अपहरणकर्ताओं के तलाश करने की कोशिश में जुटी हुई है।
