top news of udaipur
जयपुर से अहमदाबाद जा रही बस पलटी
उदयपुर अहमदाबाद मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया। दरअसल जयपुर से अहमदाबाद जा रही एक निजी ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर पलट गई। NH8 पर ऋषभदेव के समीप हुए इस हादसे में करीब दो दर्जन लोगों को चोटे आई। बस के पलटने से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दस गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया तो वही ऋषभदेव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आने से बस का कंट्रोल उसके हाथ से निकल गया था तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
