Connect with us

Business

जबरन कलर लगाकर की लड़की के साथ छेड़छाड़

Published

on

By

अम्बामाता पुलिस थाने के देवाली में धुलण्डी के दिन कुछ युवकों द्वारा लीला मीणा को जबरन कलर लगाकर उसके साथ अश्लील हरकत की गई जिस पर लीला मीणा ने परिचित युवकों को बुलाकर घटना बताई…जिस पर अनिल परमार व मयंक डामोर ने विरोध किया तो हरिजन समाज के लोगो ने कई युवकों को बुलाकर मयंक परमार व अनिल डामोर के साथ तलवार व चाकू से हमला कर दिया । गुस्साए युवकों ने लड़की को भी नही बक्शा..पीड़िता ने पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी..6 दिन तक कोई कार्यवाही नही होने पर समाज के कई संगठनों ने आज पुलिस अधीक्षक उदयपुर को ज्ञापन सौपकर कानूनी कार्यवाही करके आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग की। इसमे भारतीय ट्रायबल पार्टी के प्रवीण परमार, आदिवासी संघ के जिला युवा अध्यक्ष नारायण कलासुआ, एडवोकेट दिनेश मीणा , सुरेश मीणा सहित सैकड़ो युवकों ने पुलिस अधीक्षक से

मिलकर कार्यवाही की मांग की व अम्बामाता थाना पहुँच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *