उदयपुर। मेवाड़ के अंतिम राजकवि और पृथ्वीराज रासौ के उद्धारकर्ता मनीषी कविराव मोहनसिंह की जयंती राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में गुरूवार को समारोहपूर्वक मनाई जाएगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रताप नगर परिसर स्थित आइटी सभागार में सुबह 11 बजे आयोज्य भव्य कार्यक्रम में कविराव मोहनसिंह स्मृति सम्मान भी समर्पित किए जाएंगे। सम्मानों की घोषणा करते हुए कुलपति कर्नल एस एस सारंगदेवोत ने बताया कि इस वर्ष का ‘सम्पादकाचार्य’ सम्मान सम्बोधन पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जाने माने पत्रकार श्री विजय विद्रोही को तथा ‘साहित्य शिरोमणि’ सम्मान सम्बोधन साहित्य की विविध विधाओं को आगे बढाने के लिए प्रो.विवेक निराला को प्रदान किया जाएगा।
प्रो.निराला कालजयी साहित्यकार महाप्राण सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के सुपौत्र हैं I इस अवसर ‘प्रतिबद्ध पत्रकारिता और लोकतंत्र’ विषय पर व्याख्यान भी होगा। इस राष्ट्रीय व्याख्यान में पत्रकार श्री विजय विद्रोही और प्रो. विवेक निराला विचार व्यक्त करेंगे ।