February 12, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

शायराना परिवार उदयपुर द्वारा सुखेर थाना अधिकारी का अभिनंदन

1 min read

शायराना परिवार उदयपुर की तरफ से आज सुखेर थाना अधिकारी श्री रविंद्र सिंह जी चारण का भावभीना अभिनंदन किया गया. शायराना परिवार के अभिन्न सदस्य रहे श्री रविंद्र सिंह चारण की लंबे समय पश्चात उदयपुर में पुनः नियुक्ति होने पर शायराना परिवार के हर्ष का ठिकाना नहीं रहा, इस अवसर पर शायराना परिवार के संस्थापक श्री गीतांकर, मोहन सोनी, निश्चित चैपलोत, तनवीर चिश्ती, पी आर सालवी, ओमप्रकाश खटीक, रोबिन सिंह, मनीष व्यास, मनोज आंचलिया, महेंद्र राज सेन एवं हरिशंकर आचार्य आदि सदस्यों ने सुखेर थाने में जाकर श्री रविंद्र सिंह जी को मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना धारण करवाकर भावभीना अभिनंदन किया गया, इस अवसर पर श्री चारण ने बताया कि वे शायराना परिवार का हिस्सा बन कर काफी प्रसन्न है एवं वे चाहेंगे कि यह समूह यूं ही इसी प्रकार उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे, उन्होंने समूह के उज्जवल भविष्य की कामना भी की