जगन्नाथ स्वामी को 501 लीटर पंचामृत से कराया स्नान!!
1 min read
6 years ago
पूरे महीने बरसी भीषण गर्मी के बाद यह माना जाता है कि भगवान को भी गर्मी की तपन हुई होगी इसलिए ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन भगवान का ज्येष्ठाभिषेक किया जाता है । उदयपुर के जगदीश मंदिर में भी आज प्रभु जगन्नाथ का ज्येष्ठाभिषेक किया गया जिसमे भगवान को 500 लीटर दूध से नहलाया गया । सुबह 7 बजे शुरू हुए इस ज्येष्ठाभिषेक मे 11 पंडितों ने शुक्ल यजुर्वेद के पुरुष सूक्त का पाठ किया और मंदिर के पुजारी ने भगवान को पंचामृत से स्नान कराया ।
मंत्रोच्चार के बीच भगवान जगन्नाथ के पंचामृत स्नानयात्रा के दर्शन का लाभ वहां उपस्थित सभी भक्तों ने भी लिया । मान्यता है कि गर्मी की तपन से भगवान को राहत दिलाने के लिए वर्ष भर में सिर्फ ज्येष्ठमास की पूर्णिमा को ही यह अभिषेक होता है । इस महास्नान के बाद यह माना जाता है कि भगवान बीमार हो जाते है और 15 दिन के लिए विश्राम पर भी जाते है । इसलिए भगवान को आयुर्वेदिक काढा भी पिलाया जाता है । ज्येष्ठाभिषेक के बाद भगवान को श्वेत धवल वस्त्र पहनाकर श्रृंगारित किया जाता है जिसका दर्शन लाभ भी भक्त पूर्ण शृद्धा से करते है ।