रविवार को उदयपुर शहर के मालदास स्ट्रीट व्यापार संघ की औऱ से शास्त्री सर्कल स्थित तारक गुरु ग्रंथालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, समारोह में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के तौर में उपस्तिथ रहे, उदयपुर नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी विशिष्ट अतिथि, महावीर सेना प्रमुख एवं सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया के साथ ही शहर के वर्तमान पुलिस उपअधीक्षक जितेंद्र आंचलिया भी मौजूद रहे, इस अवसर पर कटारिया ने व्यापार संघ की नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई, समारोह में निगम उप महापौर पारस सिंघवी ने भी नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए व्यापार में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दौर में भी सभी से एक जुट रहने की बात कही, कार्यक्रम के दौरान मंच पर अन्य विभूतियों का भी माला पहनाते हुए उपरना औढ़ा कर सम्मानित किया गया, इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने अपने सम्बोधन में सभी नवनिर्वाचित कार्यकारणी के एक साथ मिलकर काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि व्यापारीयो की शहर के विकास में अहम भागीदारी होती है और व्यापारियों को भी इसमें अपनी भागीदारी निभाते हुए आगे आना चाहिए, उंन्होने कहा कि हालांकि स्मार्ट सिटी के काम से हो रही तकलीफ का उन्हें अफसोस है, लेकिन जल्द ही व्यापारियों को आ रही परेशानियां दूर कर दी जायेगी, सिंघवी ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर सभी व्यापारियों से सहयोग करने की बात भी कही, उन्होंने कहा कि वर्तमान में अगर वे इन मार्गों पर बिना किसी वाहन के आये तो औऱ भी अच्छा रहेगा